Interjection - विस्मयादिबोधक अव्यय(Hindi Grammar)

Interjection - विस्मयादिबोधक अव्यय(Hindi Grammar)

विस्मयादिबोधक अव्यय- जिन शब्दों में हर्ष, शोक, विस्मय, ग्लानि, घृणा, लज्जा आदि भाव प्रकट होते हैं वे विस्मयादिबोधक अव्यय कहलाते हैं। इन्हें ‘द्योतक’ भी कहते हैं। जैसे-
1.अहा ! क्या मौसम है।
2.उफ ! कितनी गरमी पड़ रही है।
3. अरे ! आप आ गए ?
4.बाप रे बाप ! यह क्या कर डाला ?
5.छिः-छिः ! धिक्कार है तुम्हारे नाम को।
इनमें ‘अहा’, ‘उफ’, ‘अरे’, ‘बाप-रे-बाप’, ‘छिः-छिः’ शब्द आए हैं। ये सभी अनेक भावों को व्यक्त कर रहे हैं। अतः ये विस्मयादिबोधक अव्यय है। इन शब्दों के बाद विस्मयादिबोधक चिह्न (!) लगता है।
प्रकट होने वाले भाव के आधार पर इसके निम्नलिखित भेद हैं-
(1) हर्षबोधक- अहा ! धन्य !, वाह-वाह !, ओह ! वाह ! शाबाश !
(2) शोकबोधक- आह !, हाय !, हाय-हाय !, हा, त्राहि-त्राहि !, बाप रे !
(3) विस्मयादिबोधक- हैं !, ऐं !, ओहो !, अरे, वाह !
(4) तिरस्कारबोधक- छिः !, हट !, धिक्, धत् !, छिः छिः !, चुप !
(5) स्वीकृतिबोधक- हाँ-हाँ !, अच्छा !, ठीक !, जी हाँ !, बहुत अच्छा !
(6) संबोधनबोधक- रे !, री !, अरे !, अरी !, ओ !, अजी !, हैलो !
(7) आशीर्वादबोधक- दीर्घायु हो !, जीते रहो !

Related Posts:

  • Sabd j~nAn - शब्द-ज्ञान 22. शब्द-ज्ञान (Sabd-j~nAn) 1. पर्यायवाची शब्द किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं। यद्यपि पर्यायवाची… Read More
  • vAkya prakaraN - वाक्य प्रकरण 24. वाक्य-प्रकरण (vAkya-prakaraN) वाक्य :-  एक विचार को पूर्णता से प्रकट करने वाला शब्द-समूह वाक्य कहलाता है। जैसे-  1. श्याम दूध पी र… Read More
  • virAm chihn - विराम चिह्न 23. विराम-चिह्न (virAm chihn) विराम-चिह्न :-   ‘विराम’ शब्द का अर्थ है ‘रुकना’। जब हम अपने भावों को भाषा के द्वारा व्यक्त करते हैं तब … Read More
  • aSuddh vakyOm kE Suddh rUp - अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप 25. अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप (aSuddh vakyOm kE Suddh rUp) (1) वचन-संबंधी अशुद्धियाँ अशुद्ध   -  शुद्ध 1. पाकिस्तान ने गोले और तोपों स… Read More
  • muhAvarE aur lOkOktiyAn - मुहावरे और लोकोक्तियाँ 26. मुहावरे और लोकोक्तियाँ (muhAvarE aur lOkOktiyAn) मुहावरा :- कोई भी ऐसा वाक्यांश जो अपने साधारण अर्थ को छोड़कर किसी विशेष अर्थ को व्यक्त करे उस… Read More