Showing posts with label rAshtrIy. Show all posts
Showing posts with label rAshtrIy. Show all posts

rAshtrIy pEd_राष्‍ट्रीय पेड़

rAshtrIy pEd_राष्‍ट्रीय पेड़

National Symbols of India :: भारत के राष्ट्रीय चिन्ह














1) बरगद (अंग्रेज़ी:Banyan Tree) भारत का राष्‍ट्रीय वृक्ष है।
2) इसे 'बर', 'बट' या 'वट' भी कहते हैं।
3) बरगद 'मोरेसी' या 'शहतूत' कुल का पेड़ है।
4) इसका वैज्ञानिक नाम 'फ़ाइकस वेनगैलेंसिस (Ficus bengalensis) है।
5) यह एक सदाबहार पेड़ है, जो अपने प्ररोहों के लिए विश्वविख्यात है।
6) इसकी जड़ें ज़मीन में क्षैतिज रूप में दूर-दूर तक फैलकर पसर जाती है।
7) इसके पत्तों से दूध जैसा पदार्थ निकलता है।
8) यह पेड़ 'त्रिमूर्ति' का प्रतीक है। इसकी छाल में विष्णु, जड़ों में ब्रह्माऔर शाखाओं में शिव विराजते हैं।
9) भारत में बरगद के दो सबसे बड़े पेड़ कोलकाता के राजकीय उपवन में और महाराष्ट्र के सतारा उपवन में हैं।