kOyal Bird _ कोयल पक्षी

kOyal Bird _ कोयल पक्षी


1) कोयल या कोकिल 'कुक्कू कुल' का पक्षी है |
2) इसका वैज्ञानिक नाम 'यूडाइनेमिस स्कोलोपेकस स्कोलोपेकस' है।
3) नर कोयल नीलापन लिए काला होता है |
4) मादा तीतर की तरह धब्बेदार चितकबरी होती है।
5) नर कोयल ही गाता है।
6) उसकी आंखें लाल व पंख पीछे की ओर लंबे होते हैं।
7) नीड़ परजीविता इस कुल के पक्षियों की विशेष नेमत है यानि ये अपना घोसला नहीं बनाती।
8) ये दूसरे पक्षियों विशेषकर कौओं के घोंसले के अंडों को गिरा कर अपना अंडा उसमें रख देती है।
कोयल स्वभाव से संकोची होती हैं।
9) इस वजह से इनका प्रिय आवास या तो आम के पेड़ हैं या फिर मौलश्री के पेड़
अथवा कुछ इसी तरह के सदाबहार घने वृक्ष, जिसमें ये अपने आपको छिपाए हुए तान छेड़ता है।