Showing posts with label Jacobin. Show all posts
Showing posts with label Jacobin. Show all posts

Cuckoo Bird _ चातक पक्षी

Cuckoo Bird _ चातक पक्षी



1) चातक (अंग्रेजी: Jacobin Cuckoo) कुक्कू कुल का प्रसिद्ध पक्षी है
2) इसके सिर पर चोटीनुमा रचना होती है।
3) चातक लगभग 15 इंच लंबा काले रंग का पक्षी है, जिसका निचला भाग श्वेत रहता है।
4) यह पक्षी मुख्यतः एशिया और अफ्रीका महाद्वीप पर पाया जाता है।
5) यह स्वाति नक्षत्र में होने वाली वर्षा की सिर्फ पहली बूंदों को ही पीता है।
6) इसकी मादा भी दूसरी चिड़ियों के घोसलों में अपना एक-एक अंडा रख आती है।
7) इस कुल के पक्षी संसार के प्राय: सभी गरम देशों में पाए जाते हैं।
8) इन पक्षियों की पहली और चौथी उँगलियाँ पीछे की ओर मुड़ी रहती हैं।
9) चातक का मुख्य भोजन कीड़े मकोड़े और इल्लियाँ हैं।
10)इसे मारवाडी भाषा मेँ 'मेकेवा' कहा जाता हैँ|